पिकप की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल

 


    
नारीबारी(प्रयागराज)। बारा थाना क्षेत्र के डाँडो चौराहे पर बुधवार की शाम एक ही बाइक में सवार तीन लोग पिकप की चपेट में आकर घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के मुताविक खीरी थाना क्षेत्र के सिरवार बड्डीहा निवासी राम प्रताप यादव पुत्र हरिनाथ यादव 29 वर्ष अपनी पत्नी मनु यादव 25 वर्ष एवं बहन प्रमिला यादव 18 वर्ष को दवा कराने हेतु अपने गांव से बाइक द्वारा डाँडो आ रहा था। जैसे ही डाँडो चौराहा पार करने लगा कि कानपुर से रीवा जा रही पिकप की चपेट में आ गया। जिससे तीनो लोग घायल हो गये, हरिनाथ के सिर, सीने एवं मुह में गम्भीर चोट आई है तथा साथ बाइक में बैठी मनु एवं प्रमिला के पैर में भी चोट आई है, ग्रामीणों की मदद से तीनों को एनएचआई एम्बुलेंस द्वारा जसरा सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने हरिनाथ की गम्भीर हालत को देखते हुए प्रयागराज भेज दिया। सूचना पर नारीबारी पुलिस ने पिकप को चौराहे पर स्टापर लगाकर रोकना चाहा तो ड्राईवर संदीप मिश्रा चोरहट रीवा ने गाडी़ को उलटे साईड़ भगा लिया। नारीबारी दीवान विश्वनाथ तिवारी ने पुलिस जीप से पीछा कर चाकघाट रींवा थाने के आगे से पिकअप को चालक सहित कब्जे में ले लिया। ड्राईवर संदीप मिश्रा कानपुर से ट्रांसफर हुए संतोष मिश्रा चोरहट रीवा को पत्नी के साथ सामान लेकर सामान लेकर रीवां जा रहे थे। संतोष मिश्रा ने बताया डांडो मे थोकड़ लगने के बाद वहाँ के लोगो ने ईंट पत्थर लेकर गाडी़ के ऊपर हमला बोल दिए। जिससे सीसा टूटकर पत्थर अन्दर आकर हाथ मे लग जाने से आगे बैठे लोग चुटहिल हो गए। नारीबारी पुलिस ने ड्राईवर व पिकअप को बारा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।