रायबरेली स्पोर्ट क्लब बना केपीएल सीजन 2 का विजेता

 


किशनपुर/खागा। 


फतेहपुर  जनपद के किशनपुर नगर में लगभग 1 महीने से चल रहे  टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में जहां जनपद व गैर जनपद के अलावा दिल्ली मुंबई बिहार नागपुर प्रतापगढ़ कुंडा जैसे दिग्गज टीमों का समागम देखने का मिला जिनमें से सभी टीमों को पिछाड़ती हुई रायबरेली स्पोर्ट्स क्लब ने आखिरकार फतेहपुर जनपद के सबसे बड़ी इनामी राशि वाले टूर्नामेंट को लखनऊ डीएसडी स्पोर्ट्स क्लब को फाइनल में हराकर जीत का सेहरा नाम किया लखनऊ स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के नेट में महज 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई रायबरेली स्पोर्ट्स क्लब से रोहित में उम्दा गेंदबाजी करते हुए चार विकेट निकाले जिससे लखनऊ स्पोर्ट्स क्लब अंतिम तक इस सदमे से उबर नहीं सकी जवाब में उतरी रायबरेली स्पोर्ट्स क्लब बिना कोई विकेट खोए ही शुरुआती 4 ओवर में मैच अपने नाम  कर लिया
इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब रोहित को दिया गया


इस मैच का  का गवाह बनने के लिये आयोजन समिति के अलावा हजारों की भीड़ में दर्शक रहे पूरा मैदान खचाखच भरा रहा इसके अलावा कई अतिथि गण, क्षेत्रीय के प्रधान, पूर्व प्रधान, पूर्व थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल, किशनपुर प्रशासन, पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय कुमार भदौरिया के साथ यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा के अलावा कई सीनियर पदाधिकारी गण मैच के आयोजन में मौजूद रहे जिन्होंने आयोजन समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की व नगर के दर्शकों का भी सादर आभार व्यक्त किया