फतेहपुर।
विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण सहायता समिति के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस पर दिव्यांग दिवस के मौके पर एक केक काटा गया दिव्यांग सहायता समिति के लोगों ने प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी केक खिलाया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से सरकार दिव्यांगों के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार दिव्यांगों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसके चलते उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के अलावा विभिन्न प्रकार के कृतिम यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं ताकि दिव्यांग भी सामान्य लोगों की तरह चल सके लोगों की आवाज सुन सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के सम्मान देने के लिए ही अब उन्हें विकलांग नहीं दिव्यांग कहा जाता है निश्चित रूप से समाज के सभी लोगों को दिव्यांगों का अधिक सम्मान करना चाहिए ताकि उन्हें अपने दिव्यांग होने का अफसोस ना होने पाए उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के द्वारा दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाएं लगातार चल रही है और निश्चित रूप से दिव्यांगों को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए जिलाधिकारी ने इस मौके पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यंग कल्याण सहायता समिति के प्रमुख जितेंद्र कुमार मिश्रा व को को अपने हाथों से केक खिलाया और विश्व दिव्यांग दिवस की बधाई दी इस मौके पर उप जिलाधिकारी पहलाद सिंह सीओ अभिषेक तिवारी के अलावा राकेश विश्वकर्मा सुनीलाल कुशवाहा संतोष कुमार विमलेश कुमार अरुण शुक्ला आरती गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे
सरकार दिव्यांगों के प्रति लगातार चिंतित---- जिलाधिकारी