टृक आपरेटर टोल प्लाजा की दस गुना पेनाल्टी से बचने के लिए अपनाते है यह हथकनडे

 


नारीबारी(प्रयागराज)। कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे ट्रक आपरेटर और धड़ल्ले से संचालन हो रहा अबैध ओवर लोड़ का कारोबार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 प्रयागराज रींवा मार्ग पर गन्ने हर्रो टोलनाका पर ओवरलोड़ ट्रको का निरंतर संचालन और ट्रक आपरेटरो के गुन्डागर्दी से टोल प्लाजा कर्मचारियो को तरह -तरह असुविधाओ का सामना करना पड़ रहा है। जहाँ टोल नाका कर्मचारियो को दबंग ट्रक आपरेटरो, ड्राईवरो से ओवर लोड़ बाहनो से एन एच आई के रूल मुताविक 10 प्रतिशत का अतिरिक्त पैनेल्टी शुल्क मागने पर ट्रक ड्राईवरो आपरेटरो द्धारा ना देने के लिए गाली-गलौच मारपीट और जान से मारने तक की धमकी देने का आरोप टोल नाका संचालक व फील्ड मैनेजर संतोष भोलानाथ शुक्ला व टोल प्लाजा मैनेजर वृजेश पान्डेय ने लगाते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों का पालन करते हुए अंडर लोड वाहन चलवाने का अनुरोध करते हैं। जिससे कि राष्ट्रीय राजमार्ग टिकाऊ और सुविधाजनक रहे। अगर ओवर लोड़ ट्रक फिर भी चलते है तो हमें शुल्क से अतिरिक्त 10% पेनाल्टी लेने का प्रावधान है। जिसे जब हमारे कर्मचारी लेना चाहते हैं तो ना देने के कारण तरह तरह से निराधार आरोप लगाना, धमकी देना, मारपीट पर उतारू होना तमाम अड़चनें सामने आ रही है। जिससे हम लोग शासन प्रशासन से अपील करते हैं। कि इस ओर ट्रक संचालक और ड्राइवरों का सहयोग न मिला तो हम आगे एनएचआई के मुताबिक कार्यवाही करने को मजबूर होंगे।