अखिल भारतीय मजदूर सभा द्वारा की गई मीटिंग


लालापुर (प्रयागराज)। 
पांडुआ गांव में जन जागरूकता अभियान के तहत  बैठक हुई  जिसमें सब मजदूर वर्ग के लोगों ने  मीटिंग की जन जागरूकता अभियान के तहत खनन निर्देश उत्तर प्रदेश लखनऊ ने एक आदेश पारित किया कि नाव द्वारा बालू नहीं निकाला जाएगा बालू खनन का कार्य पूरे देश में रुका हुआ है इसी कारणवश पूरे देश के मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं 
मजदूरों का कहना है कि बोट से खनन 24 जून का आदेश वापस ले और बोट से खनन की बहाली करें जबकि मजदूरों पर बालू खनन पर रोक लगी हुई है और प्रशासन द्वारा मशीनों से बालू निकाला जा रहा है इस पर मजदूरों का कहना है कि मशीनों से जो बालू खनन किया जा रहा है उस पर भी अंकुश लगाया जाए
और हम मजदूरों का बालू का कार्य चालू कराया जाए नहीं तो यह जन जागरूकता अभियान हर गांव हर क्षेत्र हर नुक्कड़ पर रोज प्रतिदिन किया जाएगा और इस पर भी सरकार नहीं मानी तो एक विशाल जनसभा की  जाएगी 
अखिल भारतीय मजदूर सभा के मुखिया फूलचंद निषाद महासचिव कौशांबी का कहना है कि हमारे मजदूर साथियों का हक छीना गया है अगर यह बालू खनन नहीं कर सकते तो मशीन से खनन जो किया जा रहा है उस पर भी अंकुश लगाया जाए
जनसभा में उपस्थित मजदूर वर्ग के लोग।
बच्ची लाल निषाद, रामू निषाद, बोधा निषाद, दीना निषाद, बैजनाथ, राजकुमार, नत्थू लाल