लालापुर।क्षेत्र के लालापुर स्थित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ कार्यालय में शुक्रवार को बैठक कर एक शोक सभा की गयी।जिसमें पत्रकार बीरेन्द्र पांडेय के छोटे भाई सुरेंद्र पांडेय की पत्नी गुड़िया उम्र 34वर्ष की मौत गुरुवार को हो गयी।उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को लालापुर में किया गया।जिसमें लालापुर कार्यालय पर तहसील इकाई के महामंत्री आशीष मिश्र की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी।इस मौक़े पर दीप चंद्र शुक्ल ,दीपक पांडेय,राहुल दिवेदी,मनोज त्रिपाठी सहित दर्जनो पत्रकार उपस्थित रहे।
गुड़िया एक हिंदी दैनिक अख़बार के पत्रकार बीरेन्द्र पांडेय के छोटे भाई की पत्नी थी।गुड़िया की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।