संदिग्ध परिस्थितियों में  15 वर्षीय युवक का गांव के बाहर मिला शव

 


 


हर बात संवाददाता 


नसीराबाद / रायबरेली  ।। थाना नसीराबाद क्षेत्र के कपूर पुर में गाँव के किनारे 15 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मचा हड़कंप । मौके पर बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, 
मृतक की पहचान देवा सरोज पुत्र राकेश सरोज उम्र लगभग 17वर्ष थाना नसीराबाद के रूप में कि गई। राकेश सरोज के दो पुत्र देवा और शिवा थे।सबसे पहले सिवा शौच क्रिया से लौटने के बाद अपने मृतक भाई देवा को देखा  था जबकि देवा के सरीर पर चोट के निसान भी दिखाई न देना रहस्य बना हुआ है।
 थानाध्यक्ष ने बताया कि  शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम जो भी  तथ्य निकलकर सामने आएंगे  उसी के अनुसार  अग्रिम कार्रवाई की जाएगी