शादी समारोह को पुलिस प्रशासन ने रुकवाया

 


जौनपुर। क्षेत्र के एतिहासिक सारनाथ महादेव मंदिर में शादी करने के लिए बाजे गाजे के साथ दोनों पार्टियां आए हुए थे। मंदिर पुजारीन श्रीमती माला शुक्ला अध्यक्ष प्रबंधन सारनाथ महादेव ने मना किया उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर  जिले में धारा 144 लागू है। आप सभी लोग यहां से चले जाइए यहां शादी नहीं करनी है। लेकिन शादी समारोह में शामिल लोगों ने बात नहीं मानी और बाजा बजाने लगे पटाखे छोड़ने लगें।जब बात नहीं बनी तब मंदिर पुजारीन श्रीमती माला शुक्ला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने परमीशन दिखाने को कहा जब परमीशन नहीं दिखाया गया तब लोगों को वहां से भगा दिया गया मौके पर मंदिर परिसर को पुलिस प्रशासन ने खाली करवा दिया । मंदिर पुजारीन श्रीमती माला शुक्ला ने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर प्रशासन एकदम शक्त है इस लिए मंदिर में जलाभिषेक और प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। जिसमें जिले में धारा 144 लागू है इसके बाद भी बगैर किसी परमीशन के शादी करने के लिए आए हुए थे।मना करने पर नहीं मानें तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर मंदिर परिसर को खाली करवा दिया।