कौशाम्बी । पश्चिम शरीरा इलाके में इन दिनों पुलिस महकमा जहा गरीबो की मदद करती है। और जो युवक कानून वेवस्था को डगमगआते हैं। उनके ऊपर पैनी नजर बनाए रखते हैं। थाना अध्यक्ष राजेश सिंह रात के साए में निकल कर इलाके का जायजा लेते हुए कई संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी लेते हुए उन से की पूछताछ पूछताछ के दौरान जो युवक होशियार बनने की कोशिश की उनके ऊपर धारा 144 का उल्लंघन करते हुए उनके ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किए लॉक डाउन के चलते हुए एक तरफ थानाध्यक्ष राजेश सिंह लगातार गरीबों और असहाय के जनहित में लगे हुए हैं। इस महामारी बचाव के लिए लोगों से अपील कर रहे है। की घर मे रहिये सुरक्षित रहिये।रातों दिन एक कर अपने पुलिस होने का कर्तव्य निभा रहे हैं।