कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लॉक डाउन उल्लंघन में सात गिरफ्तार

 



लालापुर/ प्रयागराज: कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष लालापुर के नेतृत्व में  उनकी टीम द्वारा लोगों को एक स्थान पर एकत्रित न होने के संबंध बार बार समझाने के बाद ग्राम सेमरी तरहार में आरोपीगण 1-राकेशबाबू पुत्र स्व०रामलखन मिश्रा,2-  अनूप मिश्रा पुत्र राकेशबाबू,3-गुड्डू मिश्रा पुत्र राकेशबाबू,4-कुलदीप निषाद पुत्र बुधई निषाद,5- रोहित पुत्र बुधई निषाद,6- मोहित पुत्र बुधई निषाद,7- मोनू निषाद पुत्र इंदल निषाद निवासीगण ग्राम सेमरी तरहार,थाना लालापुर, प्रयागराज द्वारा हैंडपंप पर नहाने को विवाद व गाली गलौज मारपीट किया गया,जो वर्तमान धारा 144 का उल्लंघन है, एवं इनका यह कृत्य धारा 188 आईपीसी के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है।आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 50/20 धारा 188 आईपीसी पंजीकृत किया गया।