आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई दर्दनाक मौत

 


खेत में पड़े भूसे को भरते समय हुआ हादसा पत्नी बाल-बाल बची


चौडगरा/ फतेहपुर। जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के घबरा खेड़ा मजरे गुनीर गांव में भोर पहर तेज आंधी व हल्की बारिश के साथ अकाशी बिजली गिरने के चलते किसान की हुई दर्दनाक मौत जानकारी के अनुसार मृतक विजय सिंह पुत्र हरिश्चंद्र सिंह निवासी घाबरा खेडा उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी गुड़िया उम्र 32 वर्ष खेत में पड़े भूसे को भरने के लिए गए थे तभी अचानक बिजली गिरने से चपेट में आए विजय की दर्दनाक मौत हो गई वही पत्नी  कुछ दूरी पर खड़ी थी  जिसके चलते  बाल बाल बचे। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर नलकूप में मौजूद अन्य  किसान ग्रामीणों की मदद से तत्काल उपचार हेतु युवक को पीएचसी गोपालगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के 1 पुत्र व पुत्री आदित्य 8 वर्ष, आंशी 11 वर्ष के सर से पिता का साया उठ गया। परिवारी जनों ने चीख-पुकार मच गई