अगूँठा लगवाकर गरीबो का राशन हजम कर गए कोटेदार  भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनापार ने टीम के साथ किया निरीक्षण


प्रयागराज। कोरोना जैसे वैश्विक महामारी व लाकडाउन मे सरकारी गल्ला की दुकानो मे गरीबो के राशन गप्प करने की मची होड़ कौदीं गाँव के ग्रामीणो ने यमुनापार भाजपा के जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती को फोन लगाकर दी जानकारी मौके पर पहुचने पर कोटेदार के सामने ही ग्रामीणो ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप।
 नारीबारी के नजदीक कोरावं विकासखंड के कौंदी गाँव मे सरकारी राशन कोटेदार के भ्रष्टाचार से आजिज ग्रामीणो का सब्र का बाधं टूट पडा़ दर्जनो लोगो ने कौंदी के कोटेदार अमरनाथ के ऊपर अप्रैल माह के राशन का अँगूठा लगवाकर राशन ना वितरण करने का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती के साथ जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल,जिला मंत्री हरिदेव धूरियाँ,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता आदि ने जब मौके पर पहुँचे तो बिना सामाजिक दूरी के सैकडो़ लोग कोरोना जैसे महामारी के बीच विना मास्क के ही दिखाई दिए ना हाथ धुलने की समुचित व्यवस्था दिखी ना सेनेटाईजर  मौजूद रहा। भ्रष्टाचार के आरोप पर जिलाध्यक्ष ने तत्काल कोटे मे मौजूद लोगो क़ो लाईन लगवाकर कोटेदार से राशन वितरण को कहकर ग्रामिणो को आश्वासन दिए की अधिकारियो से बात कर उपरोक्त विषयो की जाँच कराकर कार्यवाही कराया जाऐगा और अब किसी गरीब का उसका हक अधिकार नही छिनेगा। वही बुजुर्ग रामलाल चमार के मृत्यू हो जाने पर उनके घर जाकर परिवार क़ मोदी किट के साथ अन्य मदद् का आश्वासन दिया। साथ ही मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान वृजमोहन सिंह चौहन से भी सहायता करने को कहा। उक्त जानकारी भाजपा प्रयागराज यमुनापार जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने दी।