छेत्राधिकारी सोरांव ने  कई थाना की पुलिस के साथ किया रूट मार्च


नवाबगंज/प्रयागराज-सी ओ सोरांव ने मोटरसाइकिल से  क्षेत्र में किया रूट मार्च कई  थाने की फोर्स के साथ उन्होने लालगोपलगंज कस्बा,मऊआइमा कस्बा तथा फाफामऊ बाजार में मोटरसाइकिल से रूट मार्च किया,उन्होने लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा लॉक डाउन का पालन करने की अपील की,इस अवसर पर थाना प्रभारी नवाबगंज  सुरेश सिंह,थाना प्रभारी सोरांव राम चरण वर्मा,थाना प्रभारी मऊआइमा सन्तोष दुबे ,चौकी प्रभारी लालगोपलगंज  चंद्र भूसण मौर्या,चौकी प्रभारी फाफामऊ अरविंद कुशवाहा, समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे,वहीं नवाबगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में नवाबगंज कस्बे में रूट मार्च किया गया,तथा लोगों से मोटरसाइकिल पर एक सवारी तथा हेलमेट अवश्य लगाने की अपील की गई