हर बात सवांददाता
नवाबगंज- जिस बात का डर था आखिरकार वही हुआ। लॉक डाउन के तीसरे चरण में जहां प्रयागराज को ऑरेंज जोन में रखा गया है वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी ने शहर के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि क्षेत्र के राम वाटिका गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन किए गए राम बाबू 35 वर्ष पुत्र मुखिया लाल निवासी फतेहपुर कायस्थान थाना नवाबगंज प्रयागराज और दूसरा भी राम बाबू उम्र 35 वर्ष निवासी शिवपुर हथिगहं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बाहर से आने के कारण उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। इस तरह से प्रयागराज में कोरोना के मरीजों की संख्या एक दर्जन के पार हो गई तीसरे चरण में प्रयागराज के ऑरेंज जोन में होने के कारण यहां पर कुछ रियायतें दी गई हैं। और इसी कारण ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में भी लोग काफी संख्या में उमड़ रहे हैं। यदि बाजारों की भीड़ को नियंत्रित ना किया गया तो ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति भयावह हो सकती है।
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना ने दी दस्तक मचा हड़कंप