क्वारंटीन सेन्टर की बदइंतजामी से परेशान हैं भर्ती मरीजः डा. ममता द्विवेदी


प्रयागराज। भाजपा नेत्री डा. ममता द्विवेदी ने करेली स्थित एक क्वारंटीन सेन्टर की बदइंतजामी को आड़े हाथ लेते हुए भर्ती मरीजों की शिकायत पर जिला शासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
डा. ममता द्विवेदी ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ युद्ध स्तर पर इस महामारी से लड़ने के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे हैं और गरीबों की जान-माल की सुरक्षा के लिए कड़े फैसले ले रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर पाजिटिव पाये गये मरीज के परिवारों को क्वारंटीन सेन्टर पर यातना झेलनी पड़ रही है।
डा. द्विवेदी ने कहा कि लूकरगंज क्षेत्र से पाजिटिव पाये गये वीरेन्द्र सिंह के परिवार को करेली के क्वारंटीन सेन्टर पर रखा गया है जिसमें उनका परिवार पूरा सहयोग भी कर रहा है लेकिन क्वारनटीन सेन्टर पर न बिजली है, गंदगी का अंबार है, छोटे-छोटे बच्चों को इस गंदगी में रहना पड़ रहा है जिससे स्वस्थ लोगों को भी बीमार होने की संभावना बनी है। क्वारनटीन सेन्टर की इस बदइंतजामी से प्रदेश सरकार के महान कार्यों पर पलीदा लग रहा है। इस संबंध में भुक्तभोगी का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसे शासन-प्रशासन को मुहैया कराया जा चुका है।
डा. ममता द्विवेदी ने मांग की है कि जिला प्रशासन तंरन्त इसका संज्ञान लेकर न सिर्फ क्वारंनटीन सेन्टर में आवश्यक सुविधायें मुहैया कराये बल्कि इस बदइंतजामी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी करे।