नवाबगंज- कोरोना महामारी की व्यापकता को देखते हुए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए कमर कस ली है। नवाबगंज क्षेत्र में गेस्ट हाउसों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के बाद अब सरकार ने स्कूलों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के गंगा कॉलेज को क्वॉरेंटाइन सेन्टर बनने के बाद शुक्रवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट लल्लन प्रसाद ने स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में बने कमरों और मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उनके साथ में स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद त्रिपाठी बरीबोझ मौजा के ग्राम प्रधान ओम प्रकाश और सफाई कर्मी भी मौजूद रहे।
क्वॉरेंटाइन सेंटर बने गंगा कॉलेज का सेक्टर मजिस्ट्रेट ने लिया जायजा