माण्डा के आँधी में तीन हत्याओं से दहला इलाका, केस दर्ज दम्पत्ति की गला रेतकर हत्या, बेसुध हालात में परिजन


माण्डा,प्रयागराज। माण्डा के आँधी इलाके में बीती मध्यरात्रि अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के दम्पत्ति सहित बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर फरार हो गए।घटना की जानकारी सुबह लोगों को हुई तो समूचा इलाका दहल उठा।वही सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।घण्टों बाद ही यमुनापार का प्रसाशनिक अमला घटनास्थल पहुँचा।वही उक्त घटना से समूचे इलाकाई लोगों की आंखे नम रही।उक्त मामले की सूचना पर आईजी प्रयागराज भी पहुँचे।वही मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


मिली जानकारी के मुताबिक आँधी गांव निवासी नंदलाल यादव 50वर्ष पुत्र जोखुराम अपनी पत्नी छबीला देवी 48 वर्ष व बेटी राज दुलारी उम्र 16 के साथ बीती बुधवार की रात खलिहान में बनाये गए घर के बाहर सो रहे थे।इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने नंदलाल व पत्नी छबीला व बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया और फरार हो गये।वही सुबह होते ही मृतक का बड़ा लड़का राम बहादुर अपनी पांच माह की बेटी को लेकर खेत खलिहान में बने घर के पास पहुँचा।इस दौरान मृतक बेटे ने पापा-पापा की आवाज लगाई,लेकिन पिता के न उठने पर चारपाई के पास पहुँचा और कम्बल हटाते ही उसके होश उड़ गए।वही चीख पुकार में ही माता छबीला व बहन राज दुलारी को आवाज लगाना शुरू किया,लेकिन मां व बहन नही उठी,जिस पर आशंका जताते हुए घर के बाहर लेटी मां व कमरे में बहन नजारा देख दहाड़े मार मार कर रोने बिलखने लगा।वही रोने बिलखने की आवाज सुन आसपास के लोग दौडकर पहुचे।इस दौरान तीन हत्याओं को देख ग्रामीणों का कलेजा दहल उठा।उक्त घटना में तीन हत्याओं की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो समूचे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।वही जानकारी होते ही हजारो की तादात में ग्रामीणों की भारी लग गयी।सूचना पाकर एसओ माण्डा संजय भरद्वाज,दिघिया चौकी इंचार्ज नवीन कुमार सिंह,भारतगंज चौकी इंचार्ज सूर्यप्रकाश दुबे सहित आदि पुलिसकर्मी पहुचें।इस दौरान एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी,एसडीएम मेजा रेनू सिंह,सीओ मेजा नवीन कुमार नायक, फोरेंसिक प्रयागराज प्रभारी मनीसा सिंह,डाक स्क्वायड टीम व सर्विलांस प्रभारी बृजेश सिंह टीम के साथ पहुचें।वही उक्त टीम गहराई से जांच में जुट गई,लेकिन मौके पर हत्यारो का खुलासा नही किया जा सका।


एसपी के घण्टों आश्वासन पर परिजनों ने पुलिस को शौपा शव


जहा एक तरफ तीन हत्याओं को लेकर समूचे इलाके के लोगो की आंखे नम रही वही लोगो का आक्रोश भी सातवे आसमान पर दिखा।इस दौरान पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने का प्रयास किया,लेकिन परिजन गाड़ी के आगे बैठ गए और शव को पीएम के लिए नही जाने दिया। इस दौरान एसपी द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया कि टीम जांच में जुटी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वही उक्त एसपी के घण्टों आश्वासन के बाद परिजनों ने शव पुलिस को शौपा,जिससे पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृतक के बेटे की तहरीर पर केस दर्ज


मृतक नंदलाल के बेटे राम बहादुर यादव की तहरीर पर इलाकाई पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की गहराई से जांच कर रही है। वही तहरीर के मुताबिक मृतक बेटे का कहना है कि उसकी बहन राज दुलारी के साथ बलात्कार के बाद हत्या व लूट की गई है।वही परिजनों की माने तो घटना रात के 12 बजे व 4 बजे के बीच की है।



तीन हत्याओं को लेकर बेसुध हुए परिजन


मृतक नंदलाल यादव व पत्नी छबीला देवी व बेटी राज दुलारी की हत्या को लेकर परिजन बेसुध हालात में जमीन पर पड़े रहे।सूत्रों की माने तो मृतक नंदलाल पिता जोखुराम के चार लड़को छोटेलाल यादव,दयाशंकर यादव व राजेन्द्र प्रसाद में तीसरे नम्बर का लड़का था,जो खेती किसानी में लिप्त रहता था।मृतक दो बेटे राम दुलार व पत्नी मंजू और कमलेश पत्नी आरती सहित सभी परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया है।वही मृतक दूसरा बेटा कमलेश मुम्बई में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, जो उक्त घटना में लॉक डाउन के चलते नही पहुच सका।वहीं मुम्बई में ही बेटे कमलेश का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


आईजी भी तीन हत्याओं की सूचना पर पहुँचे 


प्रयागराज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह सिंह तीन हत्याओं की सूचना दस बजे पर दलबल के साथ पहुँचे।उक्त आईजी ने घटना की जानकारी के बाद सभी प्रसाशनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त घटना की तमाम बिंदुओं पर जांच कर जल्द से जल्द खुलासा किया जाय।