महापौर  द्वारा सफाई नायक को सम्मानित किया गया ।

प्रयागराज ।नारायण सिंह नगर, जीरो रोड क्षेत्र में कार्य करने वाले सफाई निरीक्षक, सफाई नायक तथा सफाई कर्मचारियों को मास्क तथा   हॉट एंड कोल्ड बॉटल,  महापौर  द्वारा देकर सम्मानित किया गया ।
   तत्पश्चात पार्षद जगमोहन जी के क्षेत्र बैहराना में ऐसे व्यक्ति जिन्हें लाक डाउन की स्थिति में रोजगार बंद होने की दशा में वह अपने परिवार के लिए राशन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे तथा सरकार की किसी भी खाद्यान्न योजना से आच्छादित नहीं थे, ऐसे 300 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क एवं राशन( आटा, चावल, आलू, प्याज, मसाला, बिस्किट आदि) का वितरण  महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी  द्वारा दिया गया । यह सभी व्यक्ति मलाकाराज, नया बैहरना, पुराना बैहराना, हौली वाली गली, बंगाली टोला तथा सोनकर बस्ती के निवासी थे ।


      इस अवसर पर पार्षद  नेम यादव , पार्षद  जगमोहन गुप्ता, पार्षद दिलीप जायसवाल,पी०एस०  महापौर मनोज श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी संजय ममगई, सफाई निरीक्षक अमित भारद्वाज, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झलर, बबलू कटरा, मनोज गुप्ता, गौरव मिश्रा, सुमित वैश्य, विवेक साहू, सनी सोनकर ,संजय सोनकर, राजू गौतम, सर्वेश गुप्ता ,आदि उपस्थित रहे ।।