नासिक से आये लोगों की कोरोना जांच की गाई गई


फाफामऊ/प्रयागराज-नासिक से ट्रेन द्वारा आये प्रयागराज के लोगो की  एस डी एम सोरांव ने मलाक हरिहर स्थित रमन गेस्ट में कोरोना की जांच कराई ट्रेन से ये लोग नासिक से लखनऊ पहुचें उसके बाद बस द्वारा इन्हे प्रयाग लाया गया तथा मलाक हरिहर स्थित रमन गेस्ट हाउस में  रखा गया और सोरांव सी एच सी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबकी जाँच की,भा ज पा नेता पूर्व जिला मिडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने सूचना मिलने पर आये लोगो को फल वितरित किया, बस के ड्राईवर व कंडेक्टर समेत कुल 34 लोगों की जांच की गई।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सोरांव अनिल चतुर्वेदी,तहसीलदार सोरांव,एडीओ पंचायत श्री कान्त यादव,प्रधान पति सिद्धू उपाध्याय,डॉ यू बी सिंह अधीक्षक सोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,डॉ0 रीता चतुर्वेदी,डॉ0 निशांत आरा,डॉ0 मनोज कुमार नेत्र परिच्छक,तथा सफाई कर्मी मौजूद रहे