महराजगंज । कोरोना वायरस को देखते हुए पुरे देश में लॉक डाउन किया गया है वही इस लॉक डाउन का पुरे देश वासी मिलकर पालन भी कर रहे है महराजगंज जिला के निपानिया में ग्राम प्रधान प्रतनिध अकबर ने पुरे ग्राम सभा में घर घर जाकर दुरी का पालन करते हुए उन 164 सभी मजदूरों का फार्म भरे जो दिल्ली मुंबई तमिलनाडु केरला व गुजरात में मजदूरी करने गए थे वही ग्राम प्रधान प्रतनिधि अकबर ने पुरे गांव में साबुन माक्स सेनेटाइज भी वितरण करवाए और सबको कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के बारे में पुरे ग्राम पंचायत वालो को भी बताए वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान दे पुरे ग्राम वासियो को यह भी कहे की अगर कोई भी ब्यक्ति गांव में भूखा है य उसके पाश खाद्यान नहीं है तो वह मुझसे आकर तुरंत बताए तो दूसरी तरफ यह भी लोगो से अपील किए की अगर कोई भी ब्यक्ति बाहर से आता है तो इसकी जानकी आप लोग हमें दे जिससे गांव में कोरोना का संक्रमण न फ़ैल पाए
निपानिया ग्राम पंचायत में 164 लोगो का भरा गया फार्म