नैनी। आज पूरे देश कोराना वायरस के चलते गरीब असहाय व दीहाड़ी मजदूर आर्थिक तंगी व कई समस्याओं से घिरे हुए है। यहां तक की उनके परिजनों के बीच खाने तक के लाले पड़ चुके है। ऐसे विषम परिस्थितियों में हर सामाजिक कार्यकर्ताओं को अपने जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए उनकी मदद करनी चाहिए। साथ ही लाॅक डाउन में प्रशासन के आदेश का नियमानुशार पालन करना चाहिए। यह बातें दिव्य ज्योति वेलफेयर एसोसिएशन संस्था के अध्यक्ष फिल्म निर्माता अभिषेक अर्चना श्रीवास्तव ने रविवार को राशन वितरण के दौरान कही। अभिषेक ने रामबाग कीडगंज, मेडिकल चौराहा, अल्लापुर आदि इलाकों ने रहने वाले सैकड़ों गरीबों को राशन सामग्री बांटी। उन्होंने कहा कि अपने इस मुसीबत की घड़ी पर हमें उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए जो रोज कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। आज हम सभी को एक होने की आवश्यकता है। तभी हम कोरोना के नामुराद इरादो को असफल कर सकते है। संस्था के इस सराहनीय कार्य को गरीबों ने प्रसंशा के साथ आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पुलक मिश्रा, सरकार अली, विशाल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
राशन सामग्री पाकर दीहाड़ी मजदूरों के खिल उठे चेहरे