सीएम योगी ने आवास पर अफसरों संग की कोरोना को लेकर मीटिंग

 


   लखनऊ ।  सीएम योगी ने आवास पर अफसरों संग की कोरोना को लेकर मीटिंग, जिसमे मुख्य सचिव, ACS गृह भी हुए शामिल*


20 लाख प्रवासी श्रमिकों / कामगारों की चुनौती को अवसर में बदलने में जुटी योगी सरकार, श्रमिकों / कामगारों की सुरक्षित वापसी के साथ ही लेबर रिफार्म कानून के जरिए गांवों व कस्बों में ही नौकरियां / रोजगार देने की  बनाई योजना*
• सीएम योगी आज इसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर कर रहे हैं टीम – 11 के साथ बैठक
• बैठक में बाहर से आ रहे 20 लाख प्रवासी श्रमिकों / कामगारों का क्वारंटीन सेंटरों में ही तेजी से स्किलिंग  डाटा तैयार करने के निर्देश