सोसल डिस्टेंसिंग बना कर फ्लैग मार्च कर लोगो को किया जागरूक परसामलिक पुलिस 


  महराजगंज ।    तरफ जहाँ पूरा देश कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी व महामारी से परेशान हैं जहाँ सरकार लाक डाउन व धारा144 लगा कर पुलिस को अलर्ट किया है कि कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले ताकि कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी व महामारी को दूर भगाया जा सके
महराजगंज,पुलिस अधिक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देशानुसार आज परसा मालिक पुलिस ने कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी व महामारी से बचने व बचाने के लिए सड़कों व गाँवो मे पैदल फ्लैग मार्च के दौरान माइक लेकर अनाउंस कर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग बिना किसी जरुरत का अपने घर से बाहर ना निकलें परसा मालिक थाना अध्यक्ष विजय नरायण प्रसाद ने लौडिस्पिकर द्वारा अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करे बिना जरूरत बाहर न निकलें दिन में चार से पाँच बार साबुन से अच्छी तरह से हाथ साफ करें सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और ख़ास कर अपने बच्चों व बड़े बुजुर्गों का साफ सफाई का ध्यान रखें कम से कम लोगों से आठ फिट की दुरी बनाये रखें ताकि हम इस बीमारी से जंग जीत सके और ये तब संभव है कि जब आप लोग सरकार के आदेशों का पालन करेंगे
 इस बीमारी से बचने के लिए पुलिस प्रसाशन का सहयोग करें इनके आदेशों का पालन करें
आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई भी मेरे थाना क्षेत्र में सरकार के आदेशों का उल्ल्घन करता हुवा मिला तो पुलिस उसके विरुद्ध उचित कार्यवाई करेगी 
इस मौके पर सेवतरी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार राय, एस आई ए के दुबे कॉस्टेबल शंकर दयाल कॉन्स्टेबल सोनू पासवान कॉस्टेबल अभिलेश कॉस्टेबल इंद्रजीत वर्मा शिवानंद मुन्सी,कॉन्स्टेबल जयप्रकाश कन्नौजिया अदि पुलिस जवान मौजूद रहे