लालापुर, प्रयागराज: अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रभारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में उनकी टीम व मुखबिर खास की सूचना पर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हांसिल हुई।मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जो मुकदमा शुक्रवार को पंजीकृत हुआ है,उसमें संबंधित अभियुक्तगण इस समय अपने घर के पास ट्यूबवेल पर मौजूद हैं,जो कहीं जाने के फिराक में हैं,जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।मुखबिर की सूचना पर बताये हुए स्थान ट्यूबवेल के पास से 4:40 बजे सुबह 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।नाम पता पूछे जाने पर 1-रामभवन पुत्र कुल्लीराम, 2- अमित कुमार पुत्र कुल्लीराम,3- किशन कुमार पुत्र कुल्लीराम,4- प्रभा देवी पत्नी कुल्लीराम, 5- प्रमिला देवी पत्नी राजू गौतम उम्र 38 वर्ष समस्त निवासीगण बेलामुंडी, थाना लालापुर, जनपद प्रयागराज बताया।जिनको कारण बताकर हिरासत में लिया गया।अज्ञात अभियुक्तों के विषय में पूंछा गया तो अभियुक्ता प्रभा देवी ने बताया कि मेरी लड़की बविता पुत्री कुल्लीराम भी उक्त घटना में शामिल थे,जो इस समय घर में मौजूद हैं,जिसे दविश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना लालापुर द्वारा 06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार