वैक्सीन बनाई जाये तो शरीर को परिक्षण के लिये देने को तैयार है युवक

युवक ने की स्वेच्छा से शरीर दान करने की पेशकश


 


ट्विटर मे पीएम को लिखा पत्र डालकर की पेशकश



फतेहपुर।कोविड19 से जहा सम्पूर्ण देश जूझ रहा इस बीच जनपद के अमौली विकास खण्ड के चादपुर गाव निवासी एक युवक ने अपना शरीर दान करने की पेशकाश किया है।ट्विटर मे पीएम के नाम लिखकर पत्र डाला है जिसमे उसने स्वास्थ्य विभाग मे कोविड19 के अंतर्गत किसी भी प्रकार से उसके शरीर की आवश्यकता होने पर वह अपना शरीर दान दे देगा।वैक्सीन परिक्षण के लिये युवक का इस तरह शरीर दान करने की बात चर्चा का विसय बन गई है।युवक का नाम अरुणेन्द्र प्रताप सिंह है।उसका कहना है की वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया को क्षति हो रही है।इस क्षति से दुखी होकर मानव जाति के कल्याण के लिये यह फैसला लिया है।अगर कोरोना वायरस के खात्मे के लिये कोई वैक्सीन तैयार की जाती है तो उसका परिक्षण उनके शरीर मे किया जाये।